भूल कर भी ना खरीदे धनतेरस के दिन यह पांच वस्तुएं, नहीं तो हो सकता है आपको भारी नुकसान

भूल कर भी ना खरीदे धनतेरस के दिन यह पांच वस्तुएं, नहीं तो हो सकता है आपको भारी नुकसान

Oct 18 2025 11:55 am

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

Dhanteras 2025: सनातन धर्म में धनतेरस को शुभ त्योहार माना जाता है, इस दिन कुबेर देवता, धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाते हैं, धनतेरस के दिन वस्तुओं को खरीदना काफी शुभ माना जाता है और लोग इस दिन सोने-चांदी, प्रॉपर्टी, बर्तन इत्यादि का खरीदारी करते हैं लेकिन हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुछ चीज ऐसी है जो धनतेरस के दिन नहीं खरीदनी चाहिए इस दिन इन वस्तुओं को घर मिलने से दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

धनतेरस के दिन नीचे दिए गए वस्तुओं को खरीदना बहुत ही अशुभ माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएगी और आपके घर में दरिद्रता आ जाएगी जिससे आपका सारा काम बिगड़ता शुरू हो जाएगा तो चलिए जानते हैं उन्होंने वस्तुओं के बारे में


जूते चप्पल और चमड़ा का सामान:

धनतेरस के दिन आप जूते चप्पल या चमड़ा का सामान जैसे की बेल्ट, बैग, पर्स इत्यादि बिल्कुल ना करते, यह सभी वस्तुएं शनि के प्रतीक हैं आप इस दिन इन वस्तुओं को घर में बिल्कुल नहीं लाएं, हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिनजूते चप्पल या चमड़ा के वस्तुओं को खरीदना बहुत अशुभ माना जाता है.

नुकीली वस्तुएं धनतेरस पर नहीं खरीदना चाहिए:

धनतेरस के दिन नुकीली वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए नुकीली वस्तुएं घर में लाने से दुर्भाग्य आती है और घरपरिवार में कंगाली छा जाती है, मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन चाकू कैचीइत्यादि वस्तुओं को खरीदना अशुभ माना जाता है क्योंकि धनतेरस शुभ का प्रतीक है.


स्टील और कांच के बर्तन नहीं खरीदनी चाहिए:

धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग बर्तन खरीदते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है कि धनतेरस पर स्टील और कांच के बर्तन खरीदना बहुत ही अशुभ माना जाता है इसे भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए, धनतेरस के दिन आप कहां से या पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं क्योंकि कांच का बर्तन राहु के प्रतीक माना जाता है इसे खरीदना अशुभ होता है.

धनतेरस पर काले रंग की वस्तु भूल कर भी ना खरीदें: 

काला रंग भगवान शनि से संबंधित हैइसलिए धनतेरस के दिन अगर आप काले रंग की कोई भी वस्तु जैसे कि कर बाइक की इत्यादि खरीदने का मन बना रहे हैं तो भूल कर भी ना ख़रीदे, धनतेरस पर काले रंग की वस्तु खरीदना अशुभ माना जाता है.