औरंगाबाद के उपहरा में नाली को लेकर विवाद में युवक के साथ की गई मारपीट

औरंगाबाद के उपहरा में नाली को लेकर विवाद में युवक के साथ की गई मारपीट

Oct 14 2025 11:17 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के को क्षेत्र के उपहरा थाना के अंतर्गत तेपया गांव में नाली विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट गई है, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन गांव के ही ललित विजय सिंह के पुत्र मुकेश कुमार अपने घर के सामने बैठे हुए थे तभी गांव के कुछ लोगों ने आकर उन पर लाठी डांटे से हमला किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जहां शुरू कर दी और पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज की गई है.