शक्ति मिश्रा ने किया औरंगाबाद सदर से नामांकन बहुजन समाज पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

शक्ति मिश्रा ने किया औरंगाबाद सदर से नामांकन बहुजन समाज पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Oct 18 2025 03:30 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Aurangabad Bihar Election 2025: औरंगाबाद सदर के लोकप्रिय नेता शक्ति मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में नामांकन पत्र जमा किया है, इस बार विधानसभा के चुनाव में औरंगाबाद का माहौल गर्म होते दिखाई दे रहा है एक तरफ एनडीए के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह मैदान में उतरे हैं.

शक्ति मिश्रा को जीतने के लिए इन दोनों उम्मीदवार को पीछे छोड़ना होगा यानी की जनता का वोट सबसे ज्यादा शक्ति मिश्रा को लाना होगा, अब देखना यह है कि औरंगाबाद सदर की जनता किस उम्मीदवार को अपना सपोर्ट दिखती है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह औरंगाबाद से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आनंद शंकर सिंह पिछले दो बार से औरंगाबाद सदर के विधायक रह चुके हैं, शक्ति मिश्रा को त्रिविक्रम सिंह और आनंद शंकर सिंह को पछाड़ते हुए आगे निकलना होगा, शक्ति मिश्रा को तभी औरंगाबाद सदर की विधायक की का सीट उनके झोली में आ सकता है।