खड़ीहा गांव के रहने वाले शिक्षक को उनके ही स्कूल के छात्र ने मारा चाकू

Oct 10 2025 09:37 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद के दाउदनगर के भखरुआ मोड के पास एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, दाउदनगर ऑटो स्टैंड के पास उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तरार के छात्र अपने ही स्कूल के गणित के टीचर को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खड़िया गांव के निवासी सुदामा कुमार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया जी रेफर कर दिया गया, सुदामा कुमार प्रतिदिन औरंगाबाद से दाउदनगर अपने स्कूल जाने के लिए प्रतिदिन भखरुआ मोड पहुंच कर स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार का इंतजार करते थे, इस दिन भी वह इंतजार कर रहे थे तभी दसवीं कक्षा के छात्र दो-तीन अज्ञात साथियों को लेकर वहां पहुंचा और जान मारने की योजना बनाकर उनके ऊपर चाकू से गर्दन हमला कर दिया।
घायल शिक्षक के बयान पर दाउदनगर थाना में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है शिक्षक ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से छात्र अनुशासन का पालन नहीं कर रहा था इसकी वजह से उसे डांट फटकार लगाई गई थी और चेतावनी भी दी गई थी, छात्र पूरी तरह अनुशासनहीन था.