रितेश पांडे का गोरी तोहार चुनरी बा लाल लाल 2.0 रिलीज होते ही मचा धमाल

रितेश पांडे का गोरी तोहार चुनरी बा लाल लाल 2.0 रिलीज होते ही मचा धमाल

Oct 11 2025 10:33 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और अभिनेत्री नमृता मल्ला का टी-सीरीज भोजपुरी के ऑफिशल युटुब चैनल से गोरी तोहार चुनरी बा लाल लाल 2.0 रिलीज हो गया है, रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज पर कर लिया है.

गाने में रितेश पांडे नमृता मल्ला को उनकी चुनरी का तारीफ करते हुए कह रहे हैं तुम लाल चुनर ओढ़ कर पूरा दुनिया को तबाह कर दी हो इस गाने में तुम लाल चुनर ओढ़ कर पूरा दुनिया को तबाह कर दी हो इस गाने में भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका शिवानी सिंह ने भी अपना आवाज दिया है.



इस गाने के गीतकार अजीत मंडल और संगीतकार आर्य शर्मा है, इससे पहले रितेश पांडे का गाना गोरी तोहार चुनरी बा लाल लाल रे काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां भी बटोरी थी उसी का सेकंड वर्जन गोरी तोहार चुनरी बा लाल लाल 2.0 (Gori Tori Chunri Ba Lal Lal 2.0) रिलीज किया गया है और इस गाने को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.


रितेश पांडे गायकी के साथ-साथ इस बार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में करगहर रोहतास से चुनाव लड़ रहे हैं, इन्हें प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से टिकट दी गई है, रितेश आप गायकी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद जनता सेवा करने का फैसला किया है और चुनाव की तैयारी में लग गए हैं.