इस उपाय को करने के बाद एक दिन में ठीक होगी पुरानी से पुरानी खांसी, आज ही करें यह घरेलू उपाय

इस उपाय को करने के बाद एक दिन में ठीक होगी पुरानी से पुरानी खांसी, आज ही करें यह घरेलू उपाय

Oct 13 2025 01:53 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

बरसात के समय में ज्यादातर लोग खांसी से परेशान रहते हैं, कई बार तो दवा खाने के बाद भी खांसी ठीक नहीं होती है और लगातार बढ़ते जाते हैं लेकिन आपको ऐसी उपाय बताने वाले हैं जिससे आप केवल एक दिन में खांसी को ठीक कर सकते हैं.


खांसी को कैसे ठीक करें ?

विधि 1:  कैसी भी पुरानी से पुरानी खांसी ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको एक नींबू लेनी होगी और उसे बीच से काट देना होगा काटने के बाद उसे आग पर अच्छी तरह पकाएं, पके हुए नींबू के रस को एक चम्मच में निचोड़ और उसमें थोड़ा सा काला नमक डालें और उसे पी ले, इस प्रक्रिया को सुबह और शाम करने के बाद आपकी पुरानी से पुरानी खांसी ठीक हो जाएगी.

विधि 2: खांसी को दूर करने के लिए यह दूसरा उपाय भी काफी लाभदायक है सबसे पहले आपको थोड़ी सी सेंधा नमक लेना है और उसमें एक चम्मच शहद मिला लेनी है दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद रात को सोते समय खाकर सो जाना है सुबह तक आपकी खांसी ठीक हो जाएगी और काफी राहत भी मिलेगी।


खांसी ठीक करने के इस उपाय को सोशल मीडिया और गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बनाया गया है, इसे करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.