IRCTC Scam के मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को हो सकती है जेल

IRCTC Scam के मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को हो सकती है जेल

Oct 13 2025 05:57 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

आईआरसीटीसी स्कैम (IRCTC Scam) के मामले में दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालूू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ-साथ अन्य सात लोगों पर फैसला सुनाया है, कोर्ट ने बताया कि लालू यादव ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर कम कीमत में जमीन खरीदी जिसमें प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के धारा 420 और आईपीसी धारा 120 बी के तहत अब लालू यादव तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के ऊपर मुकदमा चलाई जाएगी।

राउज एवेन्यू कोर्ट लालूू परिवार को चुनाव से पहले एक बड़ा झटका मिला है जिसका असर सीधे-सीधे चुनाव पर पड़ेगा, तेजस्वी यादव अपने पिता लालूू यादव और माता राबड़ी देवी के साथ कोर्ट पहुंचे थे 

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कोर्ट को सबूत पेश करते हुए कोर्ट से कहा कि जब लालूू यादव मुख्यमंत्री थे तब आईआरसीटीसी के होटल का टेंडर निजी कंपनियों को दिए थे जिसके बदले पटना में लालूू परिवार ने मार्केट के रेट से काफी कम कीमत पर जमीन खरीदी थी, जिसके कारण लालू यादव तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर मुकदमा दर्ज हुवा है 

चुकानी पड़ सकती है लालूू परिवार को भ्रष्टाचार की कीमत

लालू यादव के ऊपर पहले से ही चारा घोटाला जैसे गंभीर आरोप रह चुके हैं जिसके वजह से लालू यादव को जेल भी जाना पड़ा है, उसके बाद भी लालू यादव तेजस्वी को पिछले चुनाव में वोटो की बढ़ोतरी में मदद दिलाई थी, लेकिन इस बार लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी लपेटे में आ गए हैं, राजद को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह मौका भाजपा अपने हाथ से जाने नहीं देगी।