प्यार के चक्कर में जान से हाथ धो बैठते हैं दोनों, लड़ा रहे थे इश्क चल पड़ी ट्रेन

प्यार के चक्कर में जान से हाथ धो बैठते हैं दोनों, लड़ा रहे थे इश्क चल पड़ी ट्रेन

Nov 29 2025 01:14 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

जब से सोशल मीडिया का ट्रेंड बड़ा है तब से न जाने कितने वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिसे देखकर लोग खूब मजे लेते हैं और मनोरंजन करते हैं लेकिन इस वीडियो ने सबके दिमाग को हिला कर रख दिया है दरअसल वायरल वीडियो में दो कपल इश्क लड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैंसाफ देखा जा सकता है कि दोनों खड़ी ट्रेन के नीचे इस फरमा रहे हैं इतने में ट्रेन चल पड़ी और दोनों की जान जाते-जाते बची है.

वीडियो वायरल होने के बाद कई सारे यूजर मजे ले रहे हैं तो कुछ का कहना है कि दोनों को प्यार करने के लिए क्या यही जगह मिली थी, कई सारे यूजर भड़कते हुए भी नजर आ रहे हैं नीचे आप वीडियो में पूरी घटना को देख सकते है. हालांकि वीडियो किस रेलवे प्लेटफार्म की है इसकी तो पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है.