Govardhan Asrani ने कहा कि दुनिया को अलविदा, नहीं रहे अंग्रेजों के जमाने के जेलर
Govardhan Asrani death news: बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन असरानी ने मुंबई के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली, जानकारी के अनुसार असरानी की निधन आज शाम दिवाली के दिन 4:00 बजे हुई है।
कई दिनों से बीमार चल रहे थे असरानी
गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani) के मैनेजर बाबू भाई ने बताया कि असरानी कई दिन से बीमार चल रहे थे उनके फेफड़े मैं प्रॉब्लम थी, जिसकी वजह से चार दिन से मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था फेफड़ों में ज्यादा पानी भर जाने की वजह से असरानी की मृत्यु हो गई और दुनिया को अलविदा कह दिया।
कौन थे गोवर्धन असरानी
गोवर्धन असरानी का नाम बॉलीवुड के हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता थे असरानी एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी थे इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है, असरानी अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत हरे कांच की चूड़ियां फिल्म से की थी इनका जन्म जयपुर राजस्थान में 1 जनवरी 1941 को हुआ था।
