Bijali Rani Death: बिजली रानी ने कहा दुनिया को अलविदा, शोक में डूबी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री
भोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोक गायक का और डांसर बिजली रानी दुनिया को अलविदा कह दिया, लंबे समय से बीमार चल रहे बिजली रानी ने 24 अक्टूबर को अंतिम सांस ली, बिजली रानी की दोनों किडनी फेल हो चुकी थी जिसकी वजह से उनकी हालत धीरे-धीरे खराब हो रही थी, बिजली रानी की निधन की खबर भोजपुरी गायिका और अभिनेत्री निशा दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया, उन्होंने कहा कि ”भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गाईका हम सभीं नए कलाकारो की प्रेरणा आज हम सबको छोड़ के चली गई भोजपुरी ने आज एक और हीरा खो दिया, मेरे महादेव इनको अपने श्रीचरणों में स्थान देना Om shanti”
पैसे की कमी की वजह से उनकी सही इलाज नहीं हो पाई हालांकि कुछ दिन पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह उनकी इलाज करवाए थे लेकिन उसके बावजूद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आई थी.
बिजली रानी के आवाज पर झूमता था यूपी बिहार
बिजली उत्तर प्रदेश और बिहार की ऐसी गायिका थीं जिनमें गाने पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो जाते थे बिजली रानी पहचान की मोहताज नहीं थी बच्चा-बच्चा तक इन्हें जानता था.
बिहार के सासाराम से निकलकर पूरे देश में बनाई थी अपनी पहचान
दुनिया को अलविदा कहने वाली बिजली रानी बिहार के सासाराम से निकालकर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी उनकी गाय की और स्टेज प्रोग्राम इतना मशहूर था कि लोगों को जगह पता होने के बाद इनका नाच प्रोग्राम देखने के लिए पहुंच जाते थे.
