कुटुंबा विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र राम ने लगाया प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी पर पैसा लेने का आरोप

कुटुंबा विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र राम ने लगाया प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी पर पैसा लेने का आरोप

Oct 18 2025 06:49 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Latest Aurangabad Bihar News: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र राम ने प्रशांत किशोर पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के पार्टी ने टिकट देने के लिए 10 से 12 लाख रुपये की डिमांड की थी जिसे मैंने मना कर दिया है.

नरेंद्र राम ने प्रशांत किशोर के ऊपर कई सारे संगीन आरोप लगाए उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं वह बिहार से बाहर जी भी राज्य में गए हैं वहां से दलाली के तौर पर पैसा लेते हैं जिससे बिहार का नाम खराब हो रहा है.

जन सुराज पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नरेंद्र राम नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल से पार्टी पार्टी के साथ जुड़कर काम किया इसके बावजूद भी मुझे टिकट नहीं दिया गया बल्कि मुझे टिकट देने के लिए पैसे की भी डिमांड की गई, नरेंद्र राम से जब पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर ने पैसे की डिमांड की तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के दलाल ने मुझे टिकट देने के बदले पैसे मांगा जिसे मैंने साफ मना कर दिया है, टिकट नहीं मिलने पर नरेंद्र राम निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.