Kalpana Patowary का यह Chhath Geet सुनकर आप भी हो जाएंगे मोहित, Bitiya Hamar
कल्पना पटवारी एक ऐसी गायिका है जिन्होंने कई सारे भाषाओं में गाने गए हैं लेकिन सबसे ज्यादा इनके गाने भोजपुरी भाषा में लोकप्रिय हुए हैं, कल्पना ने भोजपुरी फिल्मों के लिए भी गाने गए हैं और कई सारे सुपरहिट भी हुए हैं, इस बार कार्तिक छठ पूजा के लिए कल्पना पटवारी ने बहुत ही प्यारा गीत गया है, जिसे भोजपुरी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह के यूट्यूब चैनल अदिति रिकॉर्ड्स से यह छठ गीत रिलीज हुआ है जिसका नाम बिटिया हमार है, इसके संगीतकार अभिषेक तिवारी और गीतकार दुर्गेश भट्ट है, इस गाने में एक महिला छठी माई से अपनी मुराद पूरी होने का धन्यवाद करती है और उनसे कहती है मुझे बेटी की जरूरत थी और आपने वह दे दिया बेटा तो भाग्य से मिलता है लेकिन बेटी सौभाग्य से मिलते हैं.
इस गाने में कल्पना पटवारी का आवाज लोगों को मन मोह ले रहा है और उसके दिल से अटैच हो जा रहा है इसलिए इस गाने को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, गाना आप नीचे दिए गए लिंक से सुन सकते हैं.
