Akshay Kumar Daughter News: अक्षय कुमार की बेटी नितारा से मांगी गई अश्लील तस्वीरें, एक्टर ने महाराष्ट्र सरकार से इसे रोकने के लिए किया अनुरोध

Akshay Kumar Daughter News: अक्षय कुमार की बेटी नितारा से मांगी गई अश्लील तस्वीरें, एक्टर ने महाराष्ट्र सरकार से इसे रोकने के लिए किया अनुरोध

Oct 04 2025 12:28 pm

Editor: Admin | Location: Mumbai City, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए ऐसी बात की खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले मेरे घर में ऐसा हादसा हुआ जिसे मैं आप लोग के साथ शेयर करना चाहता हूं उन्होंने बताया कि मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी तभी उसे एक मैसेज आया और उसमें कहा कि आप मेल हैं या फीमेल उसके बाद मेरी बेटी ने जवाब दिया फीमेल.

तभी उसके तुरंत बाद उसके फोन में मैसेज आता है कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीर भेज सकते हो मेरी बेटी ने डर कर सारी बातें अपने मम्मी ट्विंकल खन्ना को बताई, अक्षय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हर हफ्ते सभी स्कूलों में सातवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक साइबर क्राइम के बारे में बताया जाए और उन्हें सतर्क किया जाए.

वैसे तो अक्षय कुमार अपनी बेटी को मीडिया से दूर ही रखते हैं लेकिन हाल में ही नितारा ने अपना 13वां जन्मदिन अपने नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मनाया है, नितारा का जन्म 12 सितंबर 2012 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है,