Bhojpuri News: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को गाने के माध्यम से किया टारगेट, विवाद के घेरे में आई अभिनेत्री

Bhojpuri News: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को गाने के माध्यम से किया टारगेट, विवाद के घेरे में आई अभिनेत्री

Dec 29 2025 09:01 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मैं कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनकी आपस में किसी न किसी बात को लेकर नोक झोक चलती रहती है, इसी बीच अक्षरा सिंह एक बार फिर विवाद के घेरे में फस्ती नजर आ रही हैं, दरअसल कुछ समय पहले पवन सिंह का रंगबाज गाने को रिलीज किया गया था जिसको लेकर पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच नोक झोक हुआ था क्योंकि दोनों का गाने का टाइटल एक ही था, खेसारी लाल के गाने का टाइटल रंगबाज था तो वही पवन सिंह के गाने का टाइटल राजा रंगबाज था.


अक्षरा सिंह भी आई विवाद के घेरे में

खेसारी और पवन के बीच चल रहे विवाद खत्म नहीं हुए थे की अक्षरा सिंह भी घेरे में आ गई है, पवन सिंह द्वारा रिलीज किए गए रंगबाज राजा गाने के ऊपर अक्षरा ने पवन के जवाब में दगाबाज रंगबाज गाने को रिलीज किया है, जिसमें पवन सिंह को टारगेट करते हुए दिखाई दे रही हैं.

जिसे लेकर पवन सिंह के फैन अक्षर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं, राय साहब नाम के एक युटुब ने अक्षरा सिंह को टारगेट करते हुए कहा कि उन्हें आज पवन सिंह की जरूरत पड़ी है, इसके साथ ही कई सारे लोग अक्षरा के सपोर्ट में भी दिखाई दिए और उनका कहना है कि अक्षरा ने पवन सिंह के ऊपर गाना बनाकर उनकी असलियत दिखाई है.


अभिनेत्री की तरफ से नहीं आई कोई भी प्रतिक्रिया

हालांकि सोशल मीडिया पर अक्षरा ने ट्रोल किए जाने पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है और नहीं यह खुलासा किया है कि यह गाना पवन सिंह के ऊपर बनाया गया है, अक्षरा सिंह लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रही है और इस गाने पर अभी तक न्यूज़ की बात करें तो 500000 से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.