देव-टंडवा सड़क पर खड़ी चोरी की स्कॉर्पियो के साथ मदनपुर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

देव-टंडवा सड़क पर खड़ी चोरी की स्कॉर्पियो के साथ मदनपुर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Jan 15 2026 09:29 am

Editor: Admin | Location: Madanpur, Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

मदनपुर औरंगाबाद डेस्क: मदनपुर पुलिस ने मंगलवार की शाम हजारीबाग से चोरी की गई स्कॉर्पियो को बरामद करने के साथ है कि युवक को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस को सूचना मिली थी कि देव टंडवा सड़क पर संदिग्ध रूप से एक स्कॉर्पियो खड़ी हुई है, सूचना मिलते ही मदनपुर पुलिस ने स्कॉर्पियो के पास पहुंचकर उसके चालक संतोष प्रसाद से पूछताछ की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.

इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और युवक के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया, पुलिस लगातार कर और अपराधियों के ऊपर नजर बनाए रख रही है.