गया जी में हत्या से दहशत, बाइक चोरी विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड की चाकूबाजी से मौत

गया जी में हत्या से दहशत, बाइक चोरी विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड की चाकूबाजी से मौत

Jan 14 2026 04:08 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना में, 60 वर्षीय सेवानिवृत्त होम गार्ड मुद्रिका यादव पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार देर रात टिकुली गांव में बाइक चोरी के विवाद को लेकर घटी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है की सोमवार की रात मुद्रिका यादव के दमाद का मोटरसाइकल चोरी हो जाता है जिसका शिकायत बेलागंज थाने में दर्ज कराई गई उसके बाद उक्त चोरी को लेकर मंगलवार की रात टिकुली गांव में मुद्रिका यादव और नीतिश कुमार तथा उनके पिता दिनेश यादव के बिच विवाद हो गया उतनाही में आरोपी नीतिश कुमार मृतक मुद्रिका यादव के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया 

घटना की सुचना मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, सशस्त्र बल और जिला के DSP रवि प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामला को निगरानी में रखें, पुलिस मुख्य आरोपी नीतिश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव को को गिरफ़्तार कर मामला को पूरी गहन तरीका से जांच कर रही है और मृतक मुद्रिका यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।