Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी अभिनेत्री रानी के साथ रोमांस करते वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी अभिनेत्री रानी के साथ रोमांस करते वीडियो हुआ वायरल

Dec 27 2025 05:44 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

खेसारी लाल यादव और भोजपुरी अभिनेत्री रानी का गाना गरम कर यूट्यूब चैनल पर आज 27 दिसंबर को रिलीज किया गया है, जिसमें खेसारी लाल रानी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस गाने को ठंडा के मौसम के आधार पर बनाया गया है.

इस गाने में खेसारी पति के रोल में तो वही रानी एक्ट्रेस पत्नी की भूमिका निभा रही है, गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा भी उसे पर कर लिया है, इस गाने में फीमेल सिंगर की बात करें तो भोजपुरी की जानी-मानी लोक गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है.

इस गाने के गीतकार नागेंद्र यादव और संगीतकार आर्य शर्मा है गाने को आयांश म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल चैनल से रिलीज किया गया है, जिसके डिजिटल पार्टनर सुलभ कुमार हैं, खेसारी लाल विधायक की का चुनाव हारने के बाद लगातार गाने रिलीज कर रहे हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं, हाल में ही उन्होंने प्रमोद प्रेमी यादव की गर्लफ्रेंड प्रियंका राय के साथ रंगबाज गाने रिलीज किया था जिसे लेकर पवन सिंह के साथ उनका विवाद भी हुआ था, क्योंकि पवन सिंह ने भी राजा रंगबाज के नाम से आपने गाने को रिलीज किया था.