Hello Koun Song: भोजपुरी ‘हेलो कौन’ का SUPERHIT राज! सिंगर बोलीं- सिर्फ 2 शब्द मिले थे | 1B+ Views

Hello Koun Song: भोजपुरी ‘हेलो कौन’ का SUPERHIT राज! सिंगर बोलीं- सिर्फ 2 शब्द मिले थे | 1B+ Views

Jan 14 2026 05:00 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

हेलो कौन भोजपुरी का एक ऐसा गाना है जो आज तक का सबसे सुपरहिट गानों में से एक है, इस गाने को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सुना गया था, अब तक इस गाने पर एक बिलियन से भी ज्यादा भी उसे आ चुके हैं, भारत में जब टिकटोक बंद नहीं हुआ था उससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हेलो कौन हम बोल रहे हैं कॉमेडी करते कुछ युवक दिखाई दे रहे थे।

इसके बाद भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने इस कॉमेडी को पूरे गाने में बदलकर रिकॉर्ड किया जो आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा गाना बन चुका है।

Read: राजनीति में फिर सक्रिय होंगे रितेश पांडेय, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा

सिंगर स्नेहा उपाध्याय ने खोला इस गाने का राज

स्नेह उपाध्याय ने हाल में ही एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि इस गाने में उन्हें हेलो कौन शब्द के अलावा कोई भी लाइन नहीं दिया गया था लेकिन उन्होंने रितेश पांडे से रिक्वेस्ट किया जिसके बाद उन्हें लास्ट का लाइन ‘कल क्या हुया था ये राज मैं हू खोलती मम्मी बगल में थी कैसे मैं बोलती’ लाइन को जोड़ा गया था।

हेलो कौन - गाने के क्रेडिट्स

हेलो कौन - गाने के क्रेडिट्स

Role/Detail Details
Song Hello Koun
Singer Ritesh Pandey, Sneh Upadhyay
Lyrics Ashish Verma
Music Director Ashish Verma
Composer Ashish Verma
Arranger Kailash Pandey
Director Sonu Verma, Ashish Yadav
Camera Santosh Yadav
Managed By Mars Entertainment
Company/Label Riddhi Music World