फ्लॉप होकर कैसे वर्ल्डवाइड हिट बना 'Lollypop Lagelu'? पावर स्टार पवन सिंह ने सुनाया अब तक का सबसे दिलचस्प किस्सा
Dec 15 2025 07:19 am
Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India
Pawan Singh News: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को लोग पावर स्टार और टीआरपी किंग के नाम से बुलाने लगे हैं इसका रीजन यह है कि पवन सिंह जी भी रियलिटी शो में जाते हैं वहां के टीआरपी बढ़ती हुई दिखाई देती है हाल में ही उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस में गए थे जिसके लिए उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भी मिली थी।
पवन सिंह ने खुलासा किया लॉलीपॉप गाने के
पवन सिंह हाल में ही रियलिटी शो लाफ्टर चैलेंज में दिखाई दिए, जिसमें पवन सिंह ने अपने वर्ल्ड वाइड सुपर हिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के बारे में बताया उन्होंने कहा कि जब यह गाना रिलीज हुआ था तो पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी लेकिन एक समय बाद जब वायरल होने लगा तो आज पूरे वर्ल्ड में यह गाना बजता है और शायद हमेशा बजाते रहेगा।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पवन सिंह के कैसे अभिनेता बन गए हैं जो भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना पहचान बना लिया है कई सारे बॉलीवुड फिल्म में पवन सिंह गाने गए हैं जो सुपरहिट भी रहे हैं, लाफ्टर चैलेंज शो मे भी पवन सिंह ने खूब धमाका किया और मस्ती भरे अंदाज में बिहारी लिट्टी चोखा भी बनाया जिसे दर्शक देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं।
