औरंगाबाद: मदनपुर में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
Jan 15 2026 10:40 am
Editor: Admin | Location: Madanpur, Aurangabad (Bihar), Bihar, India
मदनपुर डेस्क: बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान मदनपुर के घोड़ाडेहरी पंचायत के बेलवा गांव में चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का प्राथमिक की दर्ज की गई है और उन पर जुर्माना लगाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी करने पर बिजली के बकाया राशि रहने की वजह से बिजलीकाट देने के बाद भी मदन यादव बिजली का चोरी कर रहे थे उन पर 12057 रुपए का जुर्माना लगाया गया है उसी गांव के राम जी के ऊपर मीटर बाईपास करने के जुर्म में 1296 रुपए का, राकेश कुमार सिंह के ऊपर 9026 रुपए का और वीरेंद्र सिंह के ऊपर 6896 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
विभाग की सख्त चेतावनी
JE राकेश कुमार ने बताया कि बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई होती रहेगी, जिन भी लोगों का बिजली का बकाया है वह बिल को जमा करें और बिजली का उपयोग मी के द्वारा ही करें, अवैध बिजली का उपयोग करने वालों के ऊपर छापेमारी कर उनके ऊपर कारवाई करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
