Maugi Ke Ka Jarurat Magahi Song मगही सुपरस्टार आशीष यादव का गाना मउगी के का जरुरत यूट्यूब पर मचाया धमाल
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तरह अब मगही फिल्म इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे एक नया मोड़ ले रही है आए दिन मगही गाने सुपरहिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर होते हैं दिखाई दे रहे हैं, अब समय दूर नहीं है कि भोजपुरी इंडस्ट्री से मगही इंडस्ट्री आगे निकल जाएगी कई सारे भोजपुरी सिंगर भी अब मगही गाना बनाना शुरू कर दिए हैं.
Maugi Ke Ka Jarurat Full Video देखें
इसी बिच मगही के सुपरस्टार कहे जाने वाले आशीष यादव नेहाल में ही अपना गाना रिलीज किया है जिसका नाम मउगी के का जरुरत है, इस गाने में आशीष देसी स्टाइल में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री निकिता भारद्वाज अभिनय करते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस गाने को अलका फिल्म के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसके गीतकार गोरे लाल यादव और म्यूजिक पप्पू भाई हैं, इस गाने को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है, इस गाने की स्टोरी की बात करें तो इसमें लड़का और लड़की के बीच के बातचीत को बताया गया है, जिसमें लड़की लड़के को शादी करने के लिए बोलता है तो लड़का अपने गर्लफ्रेंड के बारे में बताते हुए कहता है कि वह मेरे लिए काफी है पत्नी की क्या जरूरत है.
गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और गाने की व्यूज की बात करें तो या 6 घंटे में एक लाख से भी ज्यादा भी उसे पर कर लिया है, वैसे तो आशीष यादव का गाना 100 मिलियन 200 मिलियन से भी अधिक व्यूज लाते हैं लेकिन देखना यह है कि इस गाने को मगही और भोजपुर दर्शन कितना पसंद करते हैं और यह गानाकितने मिलियन व्यूज ला पाती हैं.
