Bhojpuri News: अभिनेता पुनीत देव ने लगाया समीर चौधरी पर गंभीर आरोप, कहा उन्हें बदनाम करने की की जा रही है साजिश

Bhojpuri News: अभिनेता पुनीत देव ने लगाया समीर चौधरी पर गंभीर आरोप, कहा उन्हें बदनाम करने की की जा रही है साजिश

Jan 11 2026 10:17 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी: फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलते रहता है इन दोनों एक विवाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुनीत देव के ऊपर भोजपुरी इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर समीर चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुनीत 14 साल की लड़की के साथ अश्लील हरकतें की है।

पुनीत देव ने आरोप पर दी सफाई

जब मीडिया ने अभिनेता पुनीत देव से उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस साजिश बताया पुनीत का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आप बिल्कुल गलत है और उन्हें साजिश की तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पुनीत देव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं जो हाल में ही मंगल भवन अमंगल हारी फिल्म को बनाया था।

पुनीत से मांगे गए ₹200000

पुनीत देव ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आप के बाद जब उन्होंने समीर चौधरी से बात की तो इस मामले को रफा दफा करने के लिए ₹200000 की डिमांड किया गया। उनका कहना है कि समीर चौधरी पहले उन्हें बदनाम करने की साजिश करता है और उसके बाद मामला को खत्म करने के लिए ₹200000 की डिमांड भी करता है। दो लाख मांगने की वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की है।