सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म Battle Of Galwan में लगाया भगवान बिरसा मुंडा का नारा
Dec 27 2025 05:18 pm
Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म Battle Of Galwan उनके जन्मदिन यानी कि आज 27 दिसंबर 2025 को रिलीज किया गया है, सलमान खान हर जन्मदिन पर अपनी कोई ना कोई फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हैं, देश भक्ति के ऊपर बने इस फिल्म में सलमान खान का एक डायलॉग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
बिरसा मुंडा का नारे से दर्शन का खींचा ध्यान
फिल्म का ट्रेलर जैसे ही स्टार्ट होता है तो इसमें पहाड़ पर्वत नदी झरने आदि दिखाई देते हैं, लेकिन डायलॉग के समय सलमान खान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा का नारा लगाते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बाद दर्शक का ध्यान उस डायलॉग के ऊपर होता है और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप तेजी से वायरल होने लगता है.
#BattleofGalwan Teaser Out Now!https://t.co/Bxz3VBOLTk@LakhiaApoorva @IChitrangda #HimeshReshammiya #StebinBen #CchintanShah @SKFilmsOfficial @ShamiraahN pic.twitter.com/NCCUDN8Spz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 27, 2025
क्या झारखंड के ऊपर बनी है फिल्म?
सलमान खान किस फिल्म में बिरसा मुंडा का नर से लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं लोगों का कहना है कि यह फिल्म झारखंड के ऊपर बनाई गई है, लेकिन वास्तव में सच्चाई फिल्म आने के बाद ही पता चल पाएगी फिलहाल इस फिल्म को सलमान खान फिल्म के ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है और सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसके बाद वीडियो को कुछ ही घंटे में लाखों यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया.
Battle Of Galwan Cast
- Salman Khan
- Chitrangada Singh
