अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एआई और युवा शक्ति पर मंथन

अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एआई और युवा शक्ति पर मंथन

Jan 13 2026 11:44 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

नबीनगर औरंगाबाद: स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में नबीनगर स्थित अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था, डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देश में इसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को विवेकानंद के विचार से जोड़ना और तकनीकी भविष्य के लिए तैयार करना था.

कार्यक्रम के इस अवसर पर NCC और एनएसएस के छात्र कृत्रिम बुद्धिमता (AI) के विषय पर भाग लिया, साथ ही उन्होंने मानव श्रम की गरिमा, सुलभ तकनीक और तकनीकी अनुकूल विषयों पर चर्चा किया।

समारोह के संयोजन के दौरान विद्यार्थियों के लिएस्वामी विवेकानंद के जीवनी पर बनी फिल्म को भी दिखाया गया जिससे छात्र और छात्राओं स्वामी जी के बचपन, उनके गुरु की खोज इत्यादि के बारे में विस्तार से जान सके.