देव मेडिकल कॉलेज को लेकर त्रिविक्रम नारायण सिंह ने किया खुलासा, मेडिकल कॉलेज रोकने में मेरा कोई हाथ नहीं

देव मेडिकल कॉलेज को लेकर त्रिविक्रम नारायण सिंह ने किया खुलासा, मेडिकल कॉलेज रोकने में मेरा कोई हाथ नहीं

Nov 01 2025 10:16 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Aurangabad Bihar: औरंगाबाद सदर के एनडीए उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह ने पंथालसा न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि देव औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज को रोकने में मेरा कोई हाथ नहीं है, दरअसल कुछ समय पहले महागठबंधन के उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह ने त्रिविक्रम नारायण सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि देव मेडिकल कॉलेज को रोकने में एनडीए (NDA) के कुछ लोगों का हाथ है जिसमें त्रिविक्रम सिंह को सीधा-सीधा निशाना साधा था

औरंगाबाद के विकास को लेकर हमेशा खड़ा रहेंगे त्रिविक्रम

त्रिविक्रम सिंह ने कहा कि अब मैं सासाराम का नहीं औरंगाबाद का बेटा हो गया हूं और यहां के जनता के लिए आंधी तूफान या कैसी भी हालत हो मैं उनकी सेवा में हमेशा खड़ा रहूंगा, उन्होंने कहा कि औरंगाबाद सदर की जनता एक बार मुझे मौका देख कर देखें विकास की एक नई मोड औरंगाबाद विधानसभाके क्षेत्र को दूंगा।