मोदी जी का चश्मा लगाकर देखेंगे तो इन्हें कुछ नहीं दिखाई देगा, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने त्रिविक्रम नारायण सिंह को दिया जवाब

मोदी जी का चश्मा लगाकर देखेंगे तो इन्हें कुछ नहीं दिखाई देगा, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने त्रिविक्रम नारायण सिंह को दिया जवाब

Oct 27 2025 08:40 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद सदर विधानसभा का माहौल धीरे-धीरे बदलता दिखाई दे रहा है, उम्मीदवार एक दूसरे के ऊपर तंज करते दिखाई दे रहे हैं, एनडीए के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह द्वारा आनंद शंकर सिंह के ऊपर लगाए गए विकास को लेकर आप के बदले Anand Shankar Singh ने जवाब दिया है।

दरअसल को समय पहले त्रिविक्रम नारायण सिंह ने आनंद शंकर सिंह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की आनंद शंकर औरंगाबाद सदर में पिछले 10 वर्षों से विधायक हैं उन्हें अपने कामों की रिपोर्ट कार्ड जारी करनी चाहिए।

आनंद शंकर ने दिया रिपोर्ट कार्ड के बदले जवाब

आनंद शंकर सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर वह औरंगाबाद में विकास की बात कर रहे हैं तो हमने दो-दो पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया, औरंगाबाद से देव जाने वाली सड़क बनवाई, देव में मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाया है।

आनंद शंकर ने कहा कि अगर वह मोदी जी का चश्मा लगाकर देखेंगे तो उन्हें कुछ नहीं दिखाई देगा उन्हें चश्मा हटाकर देखने की जरूरत है और यह पार्टी व्यापारी है, और व्यापारियों का काम है व्यापार करना त्रिविक्रम सिंह को औरंगाबाद सदर विधानसभा के पंचायत का नाम नहीं पता होगा गांव की तो दूर की बात है उन्हें जानने के लिए 5 साल से ज्यादा लगेंगे।