हमारा रहते इनकर उखाड़ लेबा का, भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने गाने के माध्यम से सम्राट चौधरी को किया टारगेट

हमारा रहते इनकर उखाड़ लेबा का, भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने गाने के माध्यम से सम्राट चौधरी को किया टारगेट

Oct 26 2025 12:36 pm

Editor: Admin | Location: Chapra, Saran, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

सम्राट चौधरी को खेसारी लाल यादव के ऊपर टिप्पणी करना भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है, जबसे सम्राट चौधरी खेसारी लाल यादव को नचनिया कहां है उसे दिन से भोजपुरी कलाकार उनके खिलाफ में कई सारे वीडियो बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

अनुपमा यादव ने कहा - उखाड़ लेबा का

भोजपुरी सुप्रसिद्ध सिंगर अनुपमा यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपमा यादव खेसारी लाल यादव के साथ उनके चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रही हैं, इस दौरान अनुपमा स्टेज पर गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं कि “हमारा रहते इनकर उखाड़ लेबा का (hamra rahte tu inkaar bigad leba ka) ”, अनुपमा सीधा-सीधा सम्राट चौधरी को टारगेट करते हुए इस गाने को गया है दर्शन इसे सम्राट चौधरी को मुंहतोड़ जवाब बता रहे हैं.