RJD के उम्मीदवार Khesari Lal Yadav को छपरा में लोगों ने दूध से नहलाया वीडियो हो रहा है वायरल

RJD के उम्मीदवार Khesari Lal Yadav को छपरा में लोगों ने दूध से नहलाया वीडियो हो रहा है वायरल

Oct 25 2025 12:25 pm

Editor: Admin | Location: Chapra, Saran, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे हॉट सीट छपरा विधानसभा बना हुआ है, छपरा विधानसभा से खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं, खेसारी लाल और उनकी पत्नी चंद यादव ने पटना स्थित लालू आवास पर जाकर सदस्यता ग्रहण की थी उसके बाद RJD ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।


दूध से नहलाया गया खेसारी लाल को

खेसारी लाल नामांकन करने के बाद अपने क्षेत्र में घूम कर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्या जानने का कोशिश कर रहे हैं इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खेसारी लाल के समर्थक उन्हें दूध से नहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।


सम्राट चौधरी और रवि किशन ने खेसारी लाल पर साधा निशाना

खेसारी लाल के विपक्ष में एनडीए के तरफ से सम्राट चौधरी और रवि किशन छपरा में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां पर सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल को नचनिया कहा तो वहीं दूसरी ओर रवि किशन ने खेसारी लाल को अपना भाई बताते हुए जो अधर्मी हो गया है उसे पर तीर जरुर चलेगा।

रवि किशन के इस बयान वाली वीडियो पर खेसारी के समर्थक भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर सम्राट चौधरी को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है भोजपुरी कलाकार सम्राट चौधरी के खिलाफ में कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर अपलोड किए हैं.