औरंगाबाद का एक ऐसा जगह जहां आज भी है हनुमान जी के पांव का निशान मौजूद, मंदिर बनते समय किया था हनुमान जी ने ध्वस्त

औरंगाबाद का एक ऐसा जगह जहां आज भी है हनुमान जी के पांव का निशान मौजूद, मंदिर बनते समय किया था हनुमान जी ने ध्वस्त

Nov 01 2025 10:45 am

Editor: Admin | Location: Deo, Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार का औरंगाबाद जिला प्राचीन और धार्मिक इतिहासों से भरा पड़ा है, औरंगाबाद में कई सारे ऐसे स्थान मौजूद हैं जो प्राचीन काल से संबंध रखते हैं, आज हम बात करने वाले हैं औरंगाबाद के उसे स्थान की जहां पर हनुमान जी का आज भी पैर का निशान मौजूद है.

औरंगाबाद के देव में स्थित है हनुमान जी का पैर का निशान

औरंगाबाद से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर देव के चैनपुर गांव के समीप हनुमान जी के पांव के निशान मौजूद हैं, यहां के आसपास के लोगों का कहना है कि जब देव सूर्य मंदिर और उमगा सूर्य मंदिर का निर्माण हो रहा था तभी एक मंदिर और चैनपुर के इस स्थान पर बन रहा था लेकिन सुबह हो जाने के कारण हनुमान जी ने खुद इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, क्योंकि प्राचीन कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि देव सूर्य मंदिर और उनका सूर्य मंदिर एक ही रात में बनाया गया है और इसे भी एक ही रात में बनना था. 

इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो अभी तक नहीं की गई है लेकिन आसपास के लोगों के मुताबिक यहां पर तीसरा सूर्य मंदिर बन रहा था जिसका प्रमाण पवन पुत्र हनुमान जी के पांव का निशान है, इस छोटे से पहाड़ी पर पहुंचने के बाद आपको हनुमान जी के एड़ियों का निशान देखने को मिलेगा, यह निशान मानव निर्मित है या स्वयं हनुमान जी का एड़ि का निशान है इस बात की कोई पुख्ता सबूत उपलब्ध नहीं है.