खेसारी लाल को नचनिया बोलने पर भड़के रितेश पांडे कहा तुक्ष मानसिकता के लोग करते हैं ऐसा काम
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को सम्राट चौधरी द्वारा नचनिया बोलने पर रितेश पांडे ने जवाब देते हुए कहा की अनपढ़ लोगों का काम यह सब बोलना होता है, जो व्यक्ति एफिडेविट को हफीडेबिट बोलता है उसे क्या पता की नचनिया क्या होता है.
रितेश ने कहा कि जो खुद सातवां फेल है जिस पर साथ मर्डर का केस चल रहा है उसको क्या हत्यारा बोला जाए, बात नचनिया की है तो भगवान शंकर ने भी नृत्य किया था जहां से नृत्य की शुरुआत हुई थी तो उनको क्या कहा जाए.
दरअसल कुछ दिन पहले सम्राट चौधरी छपरा विधानसभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे जहां पर सम्राट चौधरी ने आरजेडी को निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास उम्मीदवार की कमी थी इसलिए नचनिया (Khesari Lal Yadav) को टिकट दे दी, जिस पर भोजपुरी के कई कलाकार उनके विरोध में खड़े हो गए वहीं पर रितेश पांडे ने भी विरोध करते हुए कहा कि अनपढ़ व्यक्ति को क्या पता नचनिया क्या होता है खुद सातवी फेल है दसवीं का सर्टिफिकेट नहीं दे पाते हैं इनकी मानसिकता ही ऐसी है.
