Bihar Election Chapra: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी को दिया मुंहतोड़ जवाब
बिहार में चुनावी माहौल में एक अलग गर्माहट देखने को मिल रही है छपरा सारण के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि मुझे नचनिया बोलने से पहले उन्हें सोचना चाहिए की नचनिया का स्वभाव कैसा है।
दरसल सम्राट चौधरी छपरा में अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो नचनिया को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार दिए हैं , इसी पर खेसारी लाल ने उन्हें जवाब देते कहा कि मैं नचनिया हूं तो क्या वह आसाराम बापू है, भारतीय जनता पार्टी में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह क्या है।
खेसारी लाल ने कहा कि मैं नचनिया होने के साथ-साथ 52 अनाथ बच्चों को गोद लिया हूं, कई सारे बच्चियों का शादी करवाया हूं, बिहार में बाढ़ के दौरान कंबल बढ़ता हूं यह व्यवहार सम्राट चौधरी को नहीं दिखी।
खेसारी लाल के नामांकन करने के बाद छपरा बिहार का हॉट सीट बना हुआ है सबकी निगाहें छपरा सीट पर टिकी हुई है खेसारी छपरा के अलग-अलग क्षेत्र में घूम कर जनता से मिल रहे हैं और उन्हें जिताने का आग्रह कर रहे हैं।
