झुंझुनूंवा पहाड़ के नाम से प्रसिद्ध है औरंगाबाद का यह जगह, देखने के लिए जाते हैं हजारों लोग
Nov 01 2025 04:29 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद जिले से 8 किलोमीटर की दूरी पर पवई के पास स्थित यह जगह पहाड़ के पास एक पड़े हुए पत्थर की वजह से प्रसिद्ध हो गई है, इस पहाड़ से सुरीली आवाज निकलती है जिसकी वजह से हजारों लोग इस पत्थर को देखने के लिए दूर दराज इलाकों से यहां पर पहुंचते हैं.
झुंझुनूंवा पहाड़ की खासियत
पहाड़ के नीचे पड़े हुए इस पत्थर की खासियत यह है कि जब कोई लोग पर पत्थर मारते हैं तो इससे सुरीली पायल की जैसी झंकार आवाज निकलती है जिसकी वजह से हजारों लोग यहां पर देखने के लिए पहुंचते हैं, पास के ग्रामीणों का कहना है कि यह पत्थर सैकड़ो वर्षों से यहीं पर पड़ा हुआ है इसका मिलने का सही समय किसी को पता नहीं है.
पत्थर को किया गया था चोरी करने का प्रयास
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस पत्थर में सुरीली आवाज निकालने की वजह से चोरों ने खजाने की लालच में इस पत्थर को चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया था जिसके बाद यह पत्थर का निगरानी स्थानीय लोगों के द्वारा की जाती है, लोगों का कहना है कि इस पत्थर की वजह से पर्यटक यहां पर आते हैं जिससे उनकी आय की स्रोत बढ़ती है अगर यहां पर पार्क बन जाती है तो आसपास के इलाके के लोगों का कमाई का साधन बढ़ सकता है.
