राज्य से बाहर रह रहे लोगों को नहीं होगी वोट डालने में परेशानी चुनाव आयोग ने बने नए नियम

राज्य से बाहर रह रहे लोगों को नहीं होगी वोट डालने में परेशानी चुनाव आयोग ने बने नए नियम

Oct 16 2025 06:06 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार से बाहर रह रहे बिहारी के लिए वोट देने का नया नियम बनाया है अब वह बिहार से बाहर रहकर भी वोट दे सकेंगे, बिहार से बाहर रह रहे बिहारी के लिए दो चरणीय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बनाया है जिसे भरकर विधानसभा चुनाव का वोट डाल सकेंगे.

इस फॉर्म को भरने के लिए चुनाव आयोग EPIC नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके फॉर्म भरने का विकल्प रखा है जिसे भर कर विधानसभा चुनाव का वोट डाल पाएंगे.