बिहार विधानसभा चुनाव: पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने त्रिविक्रम सिंह को टिकट दिए जाने पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव: पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने त्रिविक्रम सिंह को टिकट दिए जाने पर साधा निशाना

Oct 15 2025 10:03 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Bihar Assembly Elections 2025: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है औरंगाबाद विधानसभा का माहौल गर्म होते दिख रहा है, भारतीय जनता पार्टी ने इस बार त्रिविक्रम सिंह को औरंगाबाद सदर की उम्मीदवारी का टिकट दी है, त्रिविक्रम सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद जनता के साथ-साथ नेता ने भी नाराजगी जतानी शुरू करती है.


70 साल पहले की गई गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर त्रिविक्रम सिंह को टिकट मिलने पर नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि राघव चाचा ने जो 60-70 साल पहले गलती की थी वह गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे भोजपुरिया को बसा बसाने खामियाजा औरंगाबाद की तीन पीढ़ी भुगत रही है वह बड़ी मुश्किल से आधा सरिसर सोन में गड़े हैं.

रामाधार सिंह ने कहा कि त्रिविक्रम सिंह बिहार और केंद्र स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपया खर्च करके देव में मेडिकल कॉलेज नहीं खुलने दे रहा है, अगर इसको नहीं खदेरियेगा तो हमारे बच्चे को हजार 2000 देकर दारू पिलाकर वोट खरीदेगा और फिर बच्चों को आदत लग जाने पर 1 महीने बाद गेहूं चावल बेचकर दारू पिएंगे इससे आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

औरंगाबाद सदर की जनता ने भी जताई नाराजगी

पूर्व मंत्री रामाधार सिंह के फेसबुक पोस्ट पर औरंगाबाद की जनता ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या औरंगाबाद के धरती से नेता-विहीन हो गए हैं, पार्टी औरंगाबाद के किसी योग और संघर्षशील नेता को मौका ना देकर रोहतास और शिवहर के नेता को टिकट देकर औरंगाबाद की जन भावनाओं को अनदेखी करने का प्रयास की है.