राजधानी रांची में सीमेंट छड़ की व्यापारी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हुए मौके से फरार

राजधानी रांची के कटहल मोड़ स्थित शंभवी एंटरप्राइजेज के मालिक राधेश्याम साहू को अपराधियों ने दिनद हाड़ेगोली मारकर मौके से फरार हो गये, गोली लगने से राधेश्याम पूरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
राधेश्याम साहू हर दिन की तरह अपने दुकान के सामने खड़े थे इतने में बाइक सवार दो अपराधी उन पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.