औरंगाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार शक्ति मिश्रा इस बार लड़ सकते हैं RJD सीट से चुनाव

Oct 12 2025 08:28 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
औरंगाबाद के सबसे चर्चित युवा उम्मीदवार शक्ति मिश्रा इस बार आरजेडी (RJD) से चुनाव लड़ सकते हैं, मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पटना RJD कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा कर औरंगाबाद सीट की दावेदारीकी मांग की है, हालांकि शक्ति मिश्रा शुरुआत में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.
17 अक्टूबर को शक्ति मिश्रा करेंगे नामांकन
शक्ति मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 17 अक्टूबर को नामांकन करने वाले हैं और इस बार वे महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है लेकिन महागठबंधन के कांग्रेस सीट से औरंगाबाद में आनंद शंकर सिंह पिछले दो चावन से विधायक रह चुके हैं, हाल में ही औरंगाबाद लोकसभा की सीट कांग्रेस के खाते से निकलकर राजद के पास चली गई थी अगर ऐसा होता है तो शक्ति मिश्रा को महागठबंधन से टिकट मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
लेकिन कांग्रेस ने इस औरंगाबाद विधानसभा सीट को राजद के खाते में देने से साफ मना कर दिया है, अगर औरंगाबाद सदर कि सीट कांग्रेस के खाते में रहती है तो आनंद शंकर सिंह ही सीट के दावेदार होंगे क्योंकि कांग्रेस अपने पुराने उम्मीदवार पर भरोसा जताया है.