रफीगंज रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के पकड़े गए 197 यात्री, वसूला गया ₹55265 का जुर्माना

Oct 17 2025 10:49 am
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
Rafiganj: औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें टिकट चेक इन स्टाफ के साथ-साथ सुरक्षा बल को तैनात कर पूरे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों की टिकट जांच की गई।
जांच के दौरान 197 यात्री बिना टिकट के पाए गए जिन्हें ₹55265 का जुर्माना लगाते हुए यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दिया, रफीगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान के समय टिकट काउंटर पर भीड़ देखी गई जिसके कारण टिकट जिसके कारण टिकट बिक्री में पिछले दिनों के तुलना 100% तक वृद्धि आई।
बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन ने टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई, उन्हें अपने टिकट को टिकट बुकिंग वेबसाइट, मोबाइल एप, एटीवीएम मशीन और टिकट काउंटर से प्राप्त कर यात्रा करने का सुझाव दिया गया।