Chhath Video Song 2025: कल्पना पतोवरी का छठ गीत “भईल अरग के बेर” हुआ रिलीज

Chhath Video Song 2025: कल्पना पतोवरी का छठ गीत “भईल अरग के बेर” हुआ रिलीज

Oct 14 2025 12:11 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार का सबसे पावन पर्व कहे जाने वाले छठ पूजा 25 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा, छठ पूजा में अगर भोजपुरी गीत ना हो तो पूजा अधूरी सी लगती है, शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह और अनेकों भोजपुरी सिंगर के छठ पूजा का गाना जगह-जगह छठ घाट पर बजता है.

इसी बीच गायिका कल्पना पतोवरी का छठ पूजा का वीडियो वर्ल्ड वाइड के भोजपुरी चैनल से रिलीज किया गया है जिसका नाम भइले अरब के बेर है, इस गाने में माही श्रीवास्तव छठ व्रती के रूप में दिखाई दे रही हैं, कल्पना के तरफ से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को एक अनोखा तोहफा है.

इस गाने में माही श्रीवास्तव सूर्य भगवान से उगने का गुहार लगा रही है ताकि वह अलग दे सके, इस वीडियो सॉन्ग को काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है, गाने के गीतकार शिव हरी फौजी और संगीतकार श्याम सिंह है.

  • Song Details
  • Song : Bhaile Aragh Ke Ber
  • Singer : Kalpana Patowary
  • Feat. Mahi Shrivastava
  • Producer : Ratnakar Kumar
  • Lyrics : Shiv Hari Fauji
  • Music : Shyam Singh