“लटक जइबा ये राजा चोलिये के हुक पे” गाने पर डिंपल सिंह का डांस करते वीडियो हुआ वायरल

“लटक जइबा ये राजा चोलिये के हुक पे” गाने पर डिंपल सिंह का डांस करते वीडियो हुआ वायरल

Oct 14 2025 03:05 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री डिंपल सिंह कई दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें डिंपल सिंह खेसारी लाल यादव के गाना “लटक जइबा ये राजा चोलिये के हुक पे” पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

इस गाने में डिंपल सिंह येलो गोल्ड कलर के साड़ी बने हुए नजर आ रही हैं, यह वीडियो किसी स्टेज प्रोग्राम का बताया जा रहा है, डिंपल के थिरकती कमर को देख दर्शन खूब मनोरंजन कर रहे हैं वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

पवन सिंह को लेकर चर्चा में आई थी डिंपल सिंह

डिंपल सिंह कुछ समय पहले पवन सिंह के साथ विवादों में गिर गई थी हालांकि डिंपल सफाई देते हुए बोली कि उन्होंने जो बात बोली थी वह पवन सिंह के लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए था, डिंपल सिंह ज्यादातर स्टेज प्रोग्राम में दिखाई देती है, डिंपल खेसारी लाल, अरविंद अकेला कल्लू, प्रमोद प्रेमी, पवन सिंह के साथ-साथ कई सारे भोजपुरी सिंगर के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हैं.