क्या इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे चिराग पासवान?, पोस्टर जारी कर चिराग ने दिया लोगों को हिंट

क्या इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे चिराग पासवान?, पोस्टर जारी कर चिराग ने दिया लोगों को हिंट

Oct 07 2025 06:01 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पक्ष और विपक्ष अपनी विशेषताएं और योजना के बारे में लोगों को बता कर लुभाने का काम कर रहे हैं, इसी बीच लोजपा नेता चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें “अबकी बारी युवा बिहारी” लिखा हुआ है इस पोस्ट में चिराग पासवान बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं.


समर्थक मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं चिराग पासवान को

पोस्टर जारी करते ही उनके समर्थक में एक बार खुशी का लहर दौड़ गया है जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि इस बार नीतीश कुमार हेल्थ को देखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में चिराग पासवान को बनाने की योजना है, हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.


20 सीटों से ज्यादा की मांग कर रहे हैं चिराग पासवान

जानकारी के अनुसार इस बार चिराग पासवान बिहार में 20 से भी ज्यादा सीटों की मांग एनडीए से कर रहे है, बिहार की प्रमुख पांच प्रमुख सीटें अतरी, महुआ, सिमरी बख्तियारपुर गोविंदगंज और ब्रह्मपुर को लेकर चिराग पासवान अड़े हुए हैं लेकिन इन पांच सीटों को जल्दी हो छोड़ने को तैयार नहीं है,