Bhojpuri Film News: थर्मामीटर के बाद नम्रता मल्ला ने कबूतरबाज गाने से लोगों पर ढाया कहर

बॉलीवुड अदाकारा नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री में लगातार एक पर एक हिट गाने देने के बाद अब भोजपुरी दर्शकों पर राज करने लगी हैं, नम्रता मल्ला की पहली भोजपुरी सॉन्ग दो घूट जो खेसारी लाल यादव के साथ थी उसे गाने से अपनी भोजपुरी करियर की शुरुआत की आज के समय में नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अदाकारा बन गई है.
शिल्पी राज के आवाज में नम्रता मल्ला का धमाकेदार एंट्री
नम्रता मल्ला भोजपुरी के लगभग सभी सुपरस्टार सिंगर के साथ काम किया है चाहे पवन सिंह हो या खेसारी लाल सबके साथ नम्रता मल्ला सुपरहिट गाने बनाए हैं लेकिन नम्रता को लोग ज्यादा शिल्पी राज के आवाज में गए हुए गाने पर अभिनय करना ज्यादा पसंद करते हैं, हाल में ही शिल्पी राज की आवाज में गए हुए गाना थर्मामीटर में नम्रता मल्ला को लोगों ने काफी पसंद किया था
थर्मामीटर का ट्रेंड खत्म होने से पहले ही टी-सीरीज का ऑफिशियल चैनल से दूसरा धमाकेदार गाना लॉन्च हो चुका है जिसका नाम बलमा कबूतरबाज है, इस गाने में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध सिंगर शिल्पी राज की आवाज है और इसके गीतकार विजय चौहान है.
राजधानी दिल्ली की रहने वाली नम्रता मल्ला उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्शकों की पसंद बन गई हैं इसी की वजह है कि नम्रता मल्ला को भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर के साथ गाने में देखा जाता है.