फेमस Youtuber Armaan Malik को मिल रही है जान मारने की धमकी, बदमाशों ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती

फेमस Youtuber Armaan Malik को मिल रही है जान मारने की धमकी, बदमाशों ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती

Nov 19 2025 04:15 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

Youtuber अरमान मलिक को जान मारने की धमकी मिल रही है अरमान ने बताया कि बदमाश पहले उनसे 5 करोड रुपए की फिरौती मांग रहे थे जो नहीं देने पर उनके बच्चे को जान मारने की धमकी दे रहे थे, इसके बाद बदमाशों ने 30 लाख उसके बाद एक करोड रुपए की फिरौती मांगी है.

अरमान ने बताया कि उनके फोन पर धमकी भरे मैसेज भी आ रहे हैं जब वह कोई रिप्लाई नहीं दे रहे हैं तो उनकी दोनों पत्नियों के फोन पर भी लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं, अरमान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब वह दुबई से लौटे हैं तभी से उनके फोन पर इस तरीके के मैसेज आ रहे हैं जिस नंबर से मैसेज आ रहे हैं वह विदेशी नंबर है.

अरमान ने कहा कि यह धमकी कई दिनों से आ रही है लेकिन बिजी होने के कारण वह फोन नहीं उठा पा रहे थे तो बदमाशों ने उसके दोस्त को फोन कर कहा कि अरमान को बोलो कि फोन उठाये जिसके बाद अरमान की पत्नी कृतिका के फोन पर कॉल आने शुरू हो गए बाद में पायल मलिक के पास भी कॉल आई थी.