साड़ी पहनकर भोजपुरी अभिनेत्री Shilpi Raghwani ने ढाया कहर, तारीफों की खड़ी हो गई पहाड़

साड़ी पहनकर भोजपुरी अभिनेत्री Shilpi Raghwani ने ढाया कहर, तारीफों की खड़ी हो गई पहाड़

Nov 19 2025 05:14 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पी राघवानी इन दिनों अपने इंडियन लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई है, हाल में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की जिसमें वह साड़ी पहने, गजरा लगाए और माथे में सिंदूर किए दिख रही है फोटो डालने के बाद उनके फैंस कंफ्यूज हो गए कि क्या शिल्पी राघवानी ने शादी कर ली है.

शिल्पी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस फोटो के कैप्शन में Bairi priya Bada bedardi लिखा है, जिसे यह लग रहा है कि शिल्पी का कोई नया फिल्म आ रहा है जिसकी फोटो शूट की तस्वीर अभिनेत्री ने शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर रियल बनाने से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पी राघवानी आज भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री बन गई है इन्होंने खेसारी लाल से लेकर कई सारे सुपरस्टारों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है, अभिनेत्री की लव अफेयर की बात करें तो इनका नाम भोजपुरी के मशहूर सिंगर अंकुश के साथ जोड़ा गया था लेकिन इस पर आज तक दोनों ने कोई भी खुलासा नहीं किया है.