Indigo Flight Cancelled: फ्लाइट कैंसिल हुई तो 800 km ड्राइव कर बेटे को एग्जाम दिलवाने पहुंचे पिता

Indigo Flight Cancelled: फ्लाइट कैंसिल हुई तो 800 km ड्राइव कर बेटे को एग्जाम दिलवाने पहुंचे पिता

Dec 13 2025 08:27 am

Editor: Admin | Location: Rohtak, Haryana, India

  • Download
  • no image
  • no image

देशभर में लगातार इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है, किसी की परीक्षा छूट जा रही है तो किसी की जरूरी काम छूट जा रही है, इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर इसका असर पूरे देश के लोगों पर पड़ रहा है।



बेटे की परीक्षा के लिए पिता ने चलाई 800 km कार

इसे भी चेक खबर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जो पिता और बेटे के बीच का है, दरअसल हरियाणा के रोहतक जिले के मायना गांव के रहने वाले खेल प्रेरक एवं अधिवक्ता राजनारायण पंघाल अपने बेटे आशीष चौधरी पंघाल को इंदौर में 6 दिसंबर को होने वाले सामान समारोह और 8 दिसंबर को प्री बोर्ड परीक्षा के लिए एयरपोर्ट छोड़ने गए थे।


बेटे के लिए रात भर कार चलते रहे पिता

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि इंडिगो ने इंदौर की फ्लाइट अचानक कैंसिल कर दी है, इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन जाकर तत्काल टिकट लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई भी तत्काल टिकट नहीं मिले इसके बाद बिना देरी किए उन्होंने तुरंत फैसला किया और पूरी रात 800 किलोमीटर कार चला कर अपने बेटे को इंदौर पहुंचा दिया।

राजनारायण पंघाल ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल हुई थी तो हमें कुछ समझ नहीं आ रही थी कि क्या करें, परीक्षा बच्चों के भविष्य से जुड़ी चीज है, इसलिए मैंने बिना देर किया फैसला किया कि मैं कार से ही अपने बेटे को इंदौर पहुंचा दूंगा और रात भर ड्राइव करके बेटे को इंदौर पहुंचा दिया।