Aurangabad Bihar News: लाखों की लागत से बनी मार्केट को छोड़, सड़क पर लगती है सब्जी दुकान

Aurangabad Bihar News: लाखों की लागत से बनी मार्केट को छोड़, सड़क पर लगती है सब्जी दुकान

Dec 11 2025 06:55 am

Editor: Admin | Location: Haspura, Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

हसपुरा औरंगाबाद डेस्क: औरंगाबाद जिले के हसपुरा बाजार में सब्जी विक्रेताओं के लिए लाखों की लागत से एस जलजा सब्जी मार्केट 35 साल पहले बनाया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार हसपुरा बाजार के पटेल चौक के पास सड़क पर ही दुकान लगाते हैं जिससे लोगों की आवा गमन में काफी परेशानी होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है धीरे-धीरे जाम की समस्या गंभीर होते जा रही है।


दुकानदारों के लिए बनी मार्केट का गोदाम के रूप में इस्तेमाल

सब्जी और फल विक्रेताओं को अपनी दुकान लगाने के लिए जो मार्केट बनाई गई थी, वह आज के समय में गोदाम के लिए उसे हो रही है, सब्जी दुकान से लेकर ठेले और फल विक्रेताओं तक रोड पर ही दुकान लगाते हैं जिसके कारण हालत ऐसी हो जाती है कि दिन में कोई बड़ी वहां को भी गुजरने में मुश्किल हो जाता है

70 फुट चौड़ी सड़क होने के बावजूद भी दुकानदारों की वजह से रोड जाम रहता है और टाटा रांची और अन्य शहर में जाने वाली बस को भी जाम का सामना करना पड़ता है।


दुकानदारों की लापर वाही से हो जाती है जाम

सब्जी और फल दुकानदारों की वजह से पटेल चौक में रोड स्थित बंधन पैलेस के पास इतना जाम लग जाता है कि पूरे दिन आवागमन में परेशानी होती है, जब इस बारे में पुलिस प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने दुकानदारों की लापरवाही बताया उनका कहना है कि पिछले दो दशक से अंचल अधिकारी अतिक्रमण हटाने में कोई रुचि नहीं ली है और ना ही हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है।