शराब की दुकान के उद्घाटन में फहराया गया तिरंगा, लोगों ने किया जमकर आलोचना
Nov 23 2025 09:07 am
Editor: Admin | Location: Ballia, Uttar Pradesh, India
तिरंगा भारत के प्रतीक का समान है इसे देश के हित के कार्यों के लिए फहराया जाता है या वहां पर रखा जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने तिरंगे की अपमान नहीं बल्कि देश का भी अपमान किया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो मेंशराब दुकान की उद्घाटन की खुशी में तिरंगे झंडे को फहराया गया है जो बिल्कुल ही शर्मसार कर रहा है, वायरल वीडियो में पीछे लगे पोस्टर के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश की बलिया जिले की है जहां पर एक शराब दुकान के उद्घाटन में तिरंगे झंडे को फहराया गया.
शराब दुकान के उद्घाटन में तिरंगे को फहराना देश की सम्मान को शर्मसार करना होता है, इस वीडियो का सही समय का तो पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब की है लेकिन लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल कर रहे हैं, पूरी वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
