औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव में 25 जनवरी को उमड़ेगी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव में 25 जनवरी को उमड़ेगी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

Jan 13 2026 12:00 pm

Editor: Admin | Location: Deo, Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भगवान भास्कर की नगरी डी में 25 तारीख को अचला सप्तमी सूर्य जन्मोत्सव के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना है, देव सूर्य मंदिर में हर सप्ताह रविवार के दिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन इस बार 25 जनवरी को सूर्य जन्मोत्सव रविवार के दिन पड़ रहा है जिसे देखते हुए पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट और स्थानीय समाजसेवियों  ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।


जन्मोत्सव पर निकली जाएगी सूर्य रथ यात्रा

जानकारी के अनुसार इस बार सूर्य जन्मोत्सव रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें छठ के संस्कृति कोविशेषप्राथमिकता दी जाएगी साथ ही भगवान सूर्य को अरग देने और छठ महापर्व से संबंधित झांकियां भी सजाई जाएगी। देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि इस महोत्सव को विशेष स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्यक्रम के स्थल पर जगह-जगह विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे ताकि लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे।

देव सूर्य जन्मोत्सव कार्यक्रम

घटना तिथि विवरण
अचला सप्तमी का धार्मिक महत्व माघ शुक्ल सप्तमी शास्त्रों में अचला सप्तमी, रथ सप्तमी या आरोग्य सप्तमी कहलाती है। सूर्यदेव उपासना से सात जन्मों के पाप मुक्ति और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति।
सूर्य रथ यात्रा 25 जनवरी (रविवार) देव किला से ढोल-नगाड़ों, कीर्तन के साथ रथ यात्रा; सौर तीर्थ भ्रमण; 25,000+ श्रद्धालु शामिल।
हवन, पूर्णाहुति और भंडारा 26 जनवरी विधि-विधान से विशाल आयोजन।
सामूहिक विवाह 6 फरवरी रानी तालाब के पास 11 गरीब जोड़ों का वैदिक विवाह; पलंग, फर्नीचर, वस्त्र उपहार।
आयोजन समिति - देव पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट भव्य आयोजन में जुटा।