अक्षरा सिंह ने कहा मैं आकांक्षा पुरी को नहीं जानती, आकांक्षा पुरी ने दिया इसका जवाब

अक्षरा सिंह ने कहा मैं आकांक्षा पुरी को नहीं जानती, आकांक्षा पुरी ने दिया इसका जवाब

Oct 15 2025 08:39 pm

Editor: Admin | Location: Mumbai City, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी की दबंग गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली अक्षरा सिंह हर समय किसी न किसी बातों को लेकर विवाद में जरूर रहती हैं कुछ समय पहले मीडिया से बात करते समय कहा था की आकांक्षा पुरी कौन है मैं उन्हें नहीं जानते वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.


आकांक्षा पुरी ने दिया अक्षरा को जवाब

अक्षरा सिंह के वायरल वीडियो को लेकर जब मीडिया रिपोर्टर ने आकांक्षा पुरी से कहा कि अक्षर कहते हैं कि वह आपको नहीं जानती, क्या आप अक्षरा सिंह को जानती हैं? इस बात पर आकांक्षा पुरी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं उन्हें जानती हूं वह बहुत ही फेमस कलाकार हैं और उन्हें पूरा इंडिया जानता है, आकांक्षा का इस जवाब से उनके फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.