औरंगाबाद के समारोह बीघा में चोरों ने ताला तोड़कर किया लाखों की चोरी

औरंगाबाद के समारोह बीघा में चोरों ने ताला तोड़कर किया लाखों की चोरी

Dec 25 2025 10:41 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के रामबांध इलाके के समारो बीघा में चोरों ने नवनिर्मित घर में ताला तोड़कर 15 से 20 लाख के सामान की चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घर में जिस समय चोरी हुई उसे समय घर के कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर कहीं बाहर गए हुए थे इसी का फायदा उठाते हुए चोर ताला तोड़कर घर में घुसते हैं और सारा सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं।


दुल्हन का लाखों की सामान चोरी

जानकारी के अनुसार इस घर में हाल में ही शादी हुई थी और शादी की पूरी सामान घर में ही रखा हुआ था। जिसे चोरों ने चोरी कर फरार हो गये। चोरी होने के बाद घर के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने मकान के मालिक को फोन किया और उन्हें जानकारी दिया कि आपके घर में चोरी हो गया है। पूरे सदस्य जब अपने घर पर पहुंचे तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और कई सारे सामान गायब थे।

घर के सदस्यों ने बताया कि घर में सोने की चेन, अंगूठी इत्यादि समान के साथ-साथ कैश पैसे भी पड़े हुए थे जिसे चोरों ने चोरी कर लिया है। इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि चोरों में पुलिस का डर खत्म हो गया है और दिनदहाड़े चोरी का अंजाम दे रहे हैं यह घटना 23 दिसंबर की सुबह (भोर) में हुई है।