देव औरंगाबाद: कम मुआवजा मिलने के डर से ग्रामीणों ने रोका रिंग रोड का काम, कृषि भूमि दिखाकर की जा रही थी मापी
Dec 19 2025 12:51 pm
Editor: Admin | Location: Deo, Aurangabad (Bihar), Bihar, India
बिहार का औरंगाबाद जिले में रिंग रोड बनाने की मंजूरी मिलने के बाद माफी शुरू हो गई थी लेकिन देव प्रखंड के भवानीपुर गांव के ग्रामीणों ने माफी को रुकवा दिया है, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे की जमीन व्यावसायिक प्राकृतिक की है लेकिन उसे धनहर जमीन बताकर नापी की जा रही है जिससे ग्रामीणों को मुआवजा कब मिलने का आशंका है, जिसके कारण नापी को रोक दी गई है.
धनहर जमीन बात कर किया जा रहा था नापी
भवानीपुर के ग्रामीणों ने बताया कि 19 मार्च 2025 को अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन और पथ निर्माण को भेजी गई थी जिसमें भूमि को आवासीय दर्शाया गया था लेकिन बाद में इस जमीन को जिला प्रशासन के द्वारा धनहर बताकर जमीन की नापी की जा रही थी जिसके कारण मुआवजा कब मिलने की आशंका है.
8 किलोमीटर रिंग रोड का होना है निर्माण
औरंगाबाद के देव रिंग रोड की लंबाई लगभग 8.60 किलोमीटर की है जिसका निर्माण होना है सड़क दो लेने की होगी और पक्के शोल्डर से बनाई जाएगी, इसे बनाने का समय 18 महीना तय किया गया है और इस रिंग रोड बनाने की राशि 4661.55 लाख रुपए की मंजूरी मिली है.
